शशि थरूर के बयान पर स्मृति ईरानी का तंज- सवाल तो राहुल गांधी के जनेऊ पर भी उठना चाहिए
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कुंभ स्नान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर हंगामा हो गया है. अब इस मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने थरूर को जवाब दिया है. ईरानी ने कहा, सवाल तो राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए जो रणनीति के तहत जनेऊ पहनते हैं क्योंकि आगे चुनाव है.
ईरानी ने कहा, थरूर का कुंभ स्नान को लेकर मजाक बनाना दुनिया भर के लाखों हिंदुओं की मान्यताओं पर हमला है. गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व पर निशाना साधा था.
योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने मंगलवार को संगम तट पर कैबिनेट बैठक की थी और इसके बाद समूह में जाकर कुंभ स्नान किया था. हालांकि थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें (शशि थरूर) कुंभ के महत्व की कैसे जानकारी होगी? वो जिस तरह के माहौल में पले-बढ़े हैं इसलिए इसके बारे में नहीं जान सकते. उन्होंने कहा कि आप लोगों (कांग्रेस नेताओं) ने बहुत पाप किए हैं इसलिए गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित कर लें.