शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी, मैं किसानों से किया गया वादा निभाने आया हूं
शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को संबोधित कर रहे हैं. मोदी इस दौरान कृषकों के लिये कई घोषणाएं कर सकते हैं. ये रैली शाहजहांपुर जिले के रौजा क्षेत्र के रेलवे मैदान पर हो रही है. इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ भी मौजूद हैं. केंद्र में मंत्री मेनका गांधी के अलावा सुरेश खन्ना सहित राज्य के कई बड़े नेता भी इस रैली में मौजूद हैं
12.54 PM: मैं शाहजहांपुर में किसानों से किया गया वादा निभाने आया हूं. 14 खरीफ फसलों के एमएसपी दाम बढ़ाना ऐतिहासिक कदम है- पीएम मोदी
12.53 PM: ‘किसान कल्याण रैली’ को सम्बोधित कर रहे हैं पीएम मोदी.
12.51 PM: पीएम मोदी ने किसानों से किए गए वादे को पूरा किया है. किसानों के जीवन में खुशहाली पीएम मोदी का लक्ष्य है- सीएम योगी
12.51 PM: पीएम मोदी ने पूरे देश के अंदर किसानों के हित में काम करने के लिए एजेंडा निर्धारित किया है- सीएम योगी
12.48 PM: सीएम योगी ने कहा है कि मोदी सरकार ने किसानों को एमएसपी का फायदा दिया है. मोदी सरकार ने 14 फसलों पर और गन्ने पर एमएसपी बढ़ाय़ा है.
12.45 PM: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘किसान कल्याण रैली’ को सम्बोधित कर रहे हैं.
12.00 PM: किसान रैली के प्रभारी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दावा किया कि शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री के विचार सुनने को करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है.
किसानों को लुभाने पर मोदी का जोर
बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला करते हुए गन्ना किसानों को तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों के लिए खरीद मूल्य बीस रूपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. अब गन्ना किसानों का गन्ना कम से कम 275 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा जो पहले 225 रुपए था. आने वाले 2019 चुनाव के लिए मोदी सरकार का ये कदम उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को लुभाने के लिए बड़ा दांव साबित हो सकता है. अब चीनी मिलों को इसी कीमत पर किसानों से गन्ना ख़रीदना होगा.