शाह कोलकाता में करेंगे रैली, विरोध में लगे एंटी बंगाल BJP गो बैक के पोस्टर
कोलकाता। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर एक बजे कोलकाता में रैली करने जा रहे है। अमित शाह के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि शाह के विरोध में भी पोस्ट लगाए गए हैं। पोस्टर में एंटी बंगाल बीजेपी गो बैक यानी की बंगाल विरोधी बीजेपी वापस जाओ लिखा गया है। अमित शाह कोलकाता के एस प्लेनेट में इस रैली को संबोधित करेंगे।
इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से अधिक अवैध प्रवासी हो सकते हैं और सुझाव दिया कि उनकी पहचान के लिए सीमावर्ती राज्यों में एनआरसी होना चाहिए। वहीं राज्य बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पहले कहा था कि अगर बीजेपी राज्य में सत्ता में आती है तो असम की तर्ज पर एनआरसी का प्रकाशन किया जाएगा। ममता बीजेपी की इस बात पर कड़ा विरोध जता चुकी हैं। अमित शाह ने राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान लोकसभा की 42 सीटों में से 22 पर जीत का लक्ष्य रखा है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सत्ता से दूर बीजेपी, टीएमसी को चुनौती देने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रही है। बीजेपी की नजर 2019 लोकसभा चुनाव पर है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के मिदनापुर में रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उनके निशाने पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी थी।