शिंदे समेत 16 बागियों को डिप्टी स्पीकर ने जारी किया नोटिस, 27 जून तक का समय
डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है। इनमें एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है। उन्हें सोमवार यानि 27 जून शाम साढ़े 5 बजे तक का वक्त दिया है। बता दें कि शिवसेना ने 16 बागियों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी.शिवसेना ने चुनाव आयोग जाने का फैसला लिया है। जिसमें वो बालासाहब के नाम इस्तेमाल न करने की अपील करेंगे। बता दें कि शिंदे गुट ने अपनी नई पार्टी की घोषणा करते हुए उसका नाम शिवसेना बालासाहब रखा है।डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद शिंदे गुट में नाराजगी है। आगे की रणनीति तय करने के लिए गुवाहाटी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में शिंदे के साथ बागी विधायकों की बैठक हो रही है।