शिंदे सरकार ने दही हांडी को दिया खेल का दर्जा, ‘गोविंदा’ के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर
महाराष्ट्र में हाल ही में एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बगावत के बाद कई दिनों तक राज्य में सियासी ड्रामा चला। इस बार एकनाथ शिंदे के गृहक्षेत्र ठाणे में उनकी और उद्धव ठाकरे के गुट के बीच दही हांडी के बहाने शक्ति प्रदर्शन होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में खेल श्रेणी के तहत ‘दही-हांडी’ को मान्यता दी जाएगी। ‘प्रो-दही-हांडी’ पेश किया जाएगा। गोविन्दों को खेल श्रेणी के तहत नौकरी मिलेगी। हम सभी ‘गोविंदा’ के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि साथ ही प्रशासन ने निर्णय लिया है कि चूकि कल ही यह उत्सव है तो अभी बीमा प्रक्रिया तुरंत नहीं हो सकती जिसके लिए किसी तरह की दुर्घटना घटी तो मृतक को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को साढ़े सात लाख और जो घायल होंगे उन्हें 5 लाख रूपए देने का निर्णय लिया गया है।