शिवपाल ने मैनपुरी में अखिलेश यादव को दिया नया नाम

मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी पहचान रखने वाले यादव परिवार के सदस्य भी एक होने लगे. समाजवादी पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले चाचा शिवपाल यादव भी फिर समाजवादी पार्टी के समर्थन में लौट आए हैं. शिवपाल यादव अपनी बहू डिंपल यादव के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जमकर प्रचार भी कर रहे हैं. अब शिवपाल ने एक और ऐसा बयान दिया है, जिससे यादव कुनबे की सुलह की एक और बानगी पेश होती है. शिवपाल यादव ने मंच से ऐलान किया कि वो चाहते हैं आज से अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से पुकारा जाए.

उपचुनाव के लिए मैनपुरी में आयोजित एक सभा में शिवपाल यादव ने कहा कि यहां से नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव 8 बार विधायक और 4 बार सासंद बने. इसलिए अब हम चाहते हैं कि अखिलेश को आज से यहां और पूरे देश की जनता छोटे नेताजी के नाम से पुकारें. शिवपाल ने आगे कहा, “हम तो रोज बोलते हैं. 2 – 3 दिन और बोलेंगे. यहां की जनता ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है.’

हमारी प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

शिवपाल ने आगे कहा कि यह चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव है. हम सबकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सावधान रहना और डरना नहीं है. यह चुनाव सीधा-सीधा बीजेपी सरकार के साथ और जिला प्रशासन से है. यह सरकार के लोग कह रहे हैं कि 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं पड़ने देना. हमारा भी आदेश है कि गुंडई मत करना जहां भी हो प्यार मोहब्बत से वोट मांगना. हम जानना चाहते हैं जिला प्रशासन से क्या हमने कभी गुंडों की सिफारिश की है. नहीं की है.

डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी प्रत्याशी हमारी बहू को इतनी बड़ी जीत दिला देना कि विपक्षियों का पता ही न चले. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश से कहना चाहता हूं कि आपने करहल में कहा था कि नेताजी जैसा कोई राजनीतिज्ञ नहीं है. यहां की जनता नेताजी से कहती थी बड़े मंत्री और हमसे छोटा मंत्री. आप सबने नेताजी को बनाया है. नेताजी के आदर्शो पर हमें चलना है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427