शिवराज सिंह चौहान का दावा, 2023 में तेलंगाना में बनेगी भाजपा की सरकार
हैदराबाद। हालिया लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य 2023 में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने का है। पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में पार्टी के प्रदर्शन को ‘बेहद महत्वपूर्ण’ बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इससे संतुष्ट नहीं है और उसका लक्ष्य उन राज्यों में सरकार बनाने का है जहां वह अभी सत्ता में नहीं है। भाजपा के उपाध्यक्ष चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारा अगला लक्ष्य 2023 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाने का है।’’ पिछले साल दिसंबर में आयोजित विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और पार्टी 119 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी। वहीं इस साल आयोजित लोकसभा चुनाव में राज्य की 17 सीटों में से पार्टी चार सीट जीतने में सफल रही। चौहान ने इसके लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया।