शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

शीना बोरा (Sheena Bora) हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjea) को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने उन्हें आज जमानत दे दी है । इंद्राणी पर अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है। वे लंबे अर्से से जेल में बंद हैं।

 मुंबई की भायखला जेल में बंद

इंद्राणी मुखर्जी को शीना बोरा मर्डर केस में अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से वह मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। आज सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है।आपको बता दें कि कि इंद्राणी मुखर्जी, उसके ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने अप्रैल 2012 में एक कार में बोरा (24) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसक शव महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया गया था।हत्या की इस साजिश का हिस्सा होने के आरोप में पूर्व मीडिया उद्योगपति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन पीटर मुखर्जी को फरवरी 2020 में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। शीना बोरा केस जेल में बंद रहने के दौरान ही पीटर मुखर्जी ने  इंद्राणी मुखर्जी से तलाक ले लिया।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427