शेयर बाजार में खुशी की लहर, सेंसेक्स 40 हजार के पार
मुंबई। बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार आज मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों से मंगलवार को सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया। कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला। सुबह 10.56 बजे शेयर बाजार करीब 670 अंकों की उछाल के सााथ 40542 पर पहुंच गया है। सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं।
निफ्टी भी 11,800 के लेवल को पार कर गया है। मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला। चीन में कोरोना वायरस के अटैक की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस कारण से भी बाजार में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड 3.8 फीसदी टूटकर 54.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, यह पिछले साल के जनवरी के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है।