श्रीनगर के बेमिना इलाके में मुठभेड़, लश्कर के 2 आतंकी ढेर, निशाने पर थी अमरनाथ यात्रा
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामला श्रीनगर के बेमिना इलाके का है। यहां सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के 2 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि मारे गए एक आतंकी की पहचान अब्दुल्ला गौजरी के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का निवासी था। ये आतंकियों का वही ग्रुप था, जो सोपोर एनकाउंटर से भाग निकला था। हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
कश्मीर आईजीपी ने बताया कि पाकिस्तान स्थित आकाओं ने 2 पाकिस्तानी आतंकियों को हमला करने के लिए भेजा था। इसमें एक स्थानीय आतंकवादी आदिल हुसैन मीर भी उनका साथ दे रहा था। अब तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं।
आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 10 मैगजीन, लाइव राउंड, वाई-एसएमएस डिवाइस, मैट्रिक्स शीट, पाकिस्तानी दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। बता दें कि आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी।