श्रीलंकाई पीएम ने आईएमएफ प्रमुख से की मुलाकात, देश के आर्थिक संकट पर की चर्चा
कोलंबो । श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉजीर्वा से देश के आर्थिक संकट पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हुई चर्चा ऐसे समय पर हुई है, जब श्रीलंका ने चल रहे आर्थिक संकट का सामना करने और अपने विदेशी ऋणों के पुनर्गठन के लिए आईएमएफ सहायता लेने का फैसला किया है, क्योंकि सरकार ने 12 अप्रैल को सभी विदेशी ऋण चुकौती को निलंबित कर दिया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने कठिन समय के दौरान श्रीलंका को समर्थन देने का वादा किया है।
श्रीलंका वर्तमान में अपने सबसे खराब आर्थिक संकटों में से एक का सामना कर रहा है, क्योंकि देश विदेशी मुद्रा की कमी का सामना कर रहा है, जिससे भोजन, दवाओं और ईंधन सहित आवश्यक आपूर्ति में कमी बनी हुई है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मित्र देशों के साथ-साथ आईएमएफ से भी आर्थिक सहायता मांगी गई है।