संत रविदास मंदिर तोड़े जाने का मामला, सुप्रीम कोर्ट अब 16 सितंबर को सुनवाई करेगा
नई दिल्ली : संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Mandir) के तोड़े जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अब 16 सितंबर को सुनवाई करेगा. हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मंदिर का पुनर्निर्माण की मांग की है.याचिका में कहा गया है कि मंदिर 600 साल से भी ज्यादा पुराना है, लिहाजा इस पर नए कानून लागू नहीं होते. याचिका में पूजा के अधिकार और आर्टिकल 21ए का भी हवाला दिया गया है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी मंदिर तोड़ने का आदेश नहीं दिया, बल्कि उसे शिफ्ट करने की बात कही थी और जिस तरह से मंदिर को तोड़ा गया वह बड़ी साजिश का हिस्सा है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट अपने फैसले में पुनर्विचार करें और मंदिर के निर्माण का आदेश पारित करें. याचिका में कई पौराणिक तथ्यों का हवाला दिया गया है.