संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने रूस और यूक्रेन संकट को बातचीत के जरिए हल करने को कहा
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का आग्रह करते हुए तत्काल युद्धविराम करने को कहा है।
अब्दुल्ला शाहिद ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा “मैं दोनों पक्षों से तत्काल युद्धविराम, तनाव को कम करने की दिशा में कदम उठाने और मौजूदा संकट को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाने का आग्रह करता हूं।”
संवाद समिति शिन्हुआ ने उनके हवाले से कहा “संयुक्त राष्ट्र का चार्टर संप्रभुता बराबरी के आधार पर बना है और सभी सदस्य देशों को अपने अंतरराष्ट्रीय विवाद बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने चाहिए। मैं एक बार फिर सभी सदस्य देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत अपनी बाध्यताओं को बरकरार रखने का आग्रह करता हूं। इस समय यूक्रेन के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाना समय की जरूरत है।”