संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुषमा स्वराज का भाषण आज, 73वें सत्र को करेंगी संबोधित
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को संबोधित करेंगी, उनका भाषण शाम को 7 बजे होगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में सामान्य बहस का कार्यक्रम इस हफ्ते मंगलवार को शुरू हुआ था और यह सोमवार तक जारी रहेगा। पिछले साल भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की सामान्य बहस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, इस बार भी वह हिस्सा लेने के लिए पिछले शनिवार से ही न्यूयॉर्क में पहुंची हुई हैं। इससे पहले न्यूयॉर्क में में सार्क देशों के एक कार्यक्रम के दौरान सुषमा स्वराज ने सदस्य देशों से सभी तरह के आतंकवाद को खत्म किए जाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में सहयोग और आर्थिक तरक्की के लिए शांति और सुरक्षा का वातावरण जरूरी है। अपने न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान सुषमा स्वराज ने सार्क देशों के अलावा ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों से आग्रह किया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लंबित सुधारों के लिए मजबूत आवाज उठाएं।