संसद सत्र को 2-3 दिन बढ़ाने पर विचार कर रही है मोदी सरकार
नयी दिल्ली। सरकार संसद में अपना विधायी कामकाज पूरा करने के लिए मौजूदा सत्र को दो-तीन दिन बढ़ाने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा था कि जरूरत पड़ी तो सत्र का विस्तार किया जा सकता है।एक सूत्र ने बताया कि सरकार संसद सत्र को दो-तीन दिन बढ़ाने पर विचार कर रही है और भाजपा नेता इस बारे में विपक्ष के नेताओं के साथ भी संपर्क में हैं। सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरूआत 17 जून को हुई थी और यह 26 जुलाई तक चलना तय है।