सपा सांसद अजम खान पर कसा शिकंजा, 140 बीघा जमीन के पट्टे को किया निरस्त
रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामपुर से सांसद आजम खान ( Rampur MP Azam Khan)की करोड़ों की जमीन के पट्टे को निरस्त कर दिया गया है। आपको बताते जाए कि आजम खान पर आरोप है कि सत्ता में रहते नदी की जमीन को यूपी सरकार से लीज पर लिए थे। 30 साल के लिए जमीन लीज पर ली थी। कोसी नदी की इस जमीन पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University ) का कैंपस बना हुआ है। इस कार्रवाई के बाद 140 बीघा जमीन आजम खान के कब्जे से निकाली जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, रेत की जमीन को आजम खान ने सत्ता में रहते तमाम नियमों को ताक में रखते हुए प्रशासन से ये जमीन यूनिवर्सिटी के लिए लीज पर ली थी।