सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं को मिला प्रवेश, टूटी वर्षों पुरानी परंपरा

नई दिल्ली। केरल के प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर में प्रवेश और भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए पिछले काफी समय से जारी महिलाओं की मुहिम अंतत: रंग लाई और दो महिलाएं बुधवार तडक़े मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने में कामयाब रहीं। महिलाओं ने तडक़े करीब 3.45 बजे मंदिर में प्रवेश किया और भगवान अयप्पा के दर्शन किए। ये महिलाएं पुलिस सुरक्षा में मंदिर के भीतर दाखिल हुईं।
दोनों महिलाओं की उम्र 40 वर्ष बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि केरल पुलिस ने दोनों महिलाओं को मंदिर के अंदर प्रवेश पाने में काफी मदद की और आखिर तक उनके साथ रहे। कुछ पुलिसकर्मी अपने वर्दी में महिलाओं के साथ मौजूद थे तो कुछ सिविल ड्रेस में। इन दोनों महिलाओं ने दिसंबर 2018 में भी मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा कर पाने में वो असफल रही थीं।
पुलिस ने जहां इन महिलाओं के मंदिर में प्रवेश की पुष्टि की है, वहीं त्रावणकोर देवासम बोर्ड का कहना है कि अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है कि महिलओं ने वास्तव में दर्शन किए या नहीं। हालांकि इससे इतर पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं का मंदिर में प्रवेश स्टाफ गेट एंट्री से हुआ।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427