सबरीमाला विवाद पर केरल विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने दिखाए काले झंडे
सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं की एंट्री की इजाजत को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. केरल विधानसभा में इस मामले को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए. इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी.
उधर कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी(एस) के गठबंधन की सोमवार को बैठक हो सकती है. इस बैठक में मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार पर चर्चा हो सकती है. इसी साल मई में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस-जेडीएस ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी.
वहीं कोयला घोटाले में दिल्ली की एक अदालत सोमवार को पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत पांच अन्य के खिलाफ सजा का ऐलान कर सकती है. इस मामले में दोषी करार दिये गये अन्य आरोपियों में एक सेवानिवृत्त लोकसेवक के एस क्रोफा और सेवारत नौकरशाह के सी सामरिया भी शामिल हैं. इन्हें आईपीसली और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों को दोषी ठहराया गया है.