सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है भारत, मंदी की कोई आशंका नहीं-निर्मला सीतारमण
लोकसभा में आज महंगाई को लेकर चर्चा हुई चर्चा का जवाब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया। अपने बयान में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ तौर पर दावा किया है कि वर्तमान समय में भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के बावजूद वैश्विक एजेंसियों के आकलन में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि भारत में मंदी की कोई आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि दुनिया में क्या हो रहा है और भारत दुनिया में क्या स्थान रखता है। विश्व ने ऐसी महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। महामारी से बाहर आने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है, इसलिए मैं भारत के लोगों को इसका श्रेय देती हूं।वित्त मंत्री ने आगे कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पिछले 2 साल में भारत को विश्व बैंक, IMF और दूसरी वैश्विक संस्थाओं द्वारा विश्व की विकास दर और भारत की विकास दर के बारे में कई बार आकलन है। हर बार जब उन्होंने आकलन किया है, विश्व की विकास दर उस अवधि में अनुमान से कम रही है, भारत की भी विकास दर अनुमान से कम रही है, लेकिन हर बार भारत की विकास दर सर्वाधिक रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की GDP में दूसरी तीमाही में 0.9% की गिरावट दर्ज़ की गई और पहली तिमाही में 1.6% की गिरावट दर्ज़ की गई थी। जिसे उन्होंने अनौपचारिक मंदी का नाम दिया। भारत में मंदी या मुद्रास्फीतिजनित मंदी का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने जो कुछ बातें कही हैं, उनमें से कुछ को कम किए बिना, मुझे लगता है कि यह कीमतों के बारे में डेटा-संचालित चिंताओं के बजाय मूल्य वृद्धि के राजनीतिक कोणों पर अधिक चर्चा थी। तो, मैं भी थोड़ा राजनीतिक जवाब देने की कोशिश करूंगी।निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के सकल NPA 2022 में 6 साल में सबसे निचले स्तर 5.9% पर हैं। चीन के 4000 बैंक दिवालिया होने के कगार पर हैं परन्तु भारत में NPA कम हो रहे हैं।