समाजवादी पार्टी के खिलाफ लखनऊ में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, दर्ज हुई FIR
समाजवादी पार्टी के लखनऊ ऑफिस में आज हुई रैली में जुटी भारी भीड़ के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा, “हमने मामले का संज्ञान लिया और पाया कि चुनावी आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. हमने मामले में एक FIR दर्ज की है.” यह रैली बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए आयोजित की गई थी.
सपा के यूपी प्रमुख नरेश उत्तम ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी पार्टी कार्यालय के अंदर एक वर्चुअल कार्यक्रम हो रहा था. उनकी तरफ से किसी को फोन नहीं किया गया था लेकिन फिर भी लोग आ गए. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सभी लोग COVID प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों के दरवाजे और बाजारों में भी भीड़ है, लेकिन उन्हें बस सपा से परेशानी है.