सरकार ने इन 37 हेल्थ वेबसाइटों को घोषित किया फर्जी
लगभग हर चीज के बारे में नकली वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद रहते हैं. इनमें से कुछ नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यहां तक कि इनके इरादे भी दुर्भावनापूर्ण नहीं होते हैं लेकिन कुछ ऐसे हैं जो लोगों को नकल कर सकते हैं. गैजेट्स नाओ की रिपोर्ट के अनुसार धोखाधड़ी से लोगों को बचाने के लिए नेशनल हेल्थ एजेंसी ने सरकार के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी साझा करने वाली फर्जी वेबसाइटों की सूची को जारी किया है.
एनएचए द्वारा जारी की गई एक पब्लिक एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी को पता चला है कि कुछ बेईमान लोग, एजेंसी, वेबसाइट, डिजिटल मीडिया चैनल, मोबाइल एप्स, नौकरी पोर्टल वेबसाइट और संगठन ईमेल, व्हॉट्सएप मैसेज, पंजीकरण पोर्टल, नौकरी अपडेट, ब्लॉग पोस्ट, वीडियो चैनल और वेब लिंक एबी एनएचपीएम / एबी पीएमजे के तहत लाभार्थियों के रूप में पंजीकरण / नामांकन करने का दावा कर रहे हैं और साथ ही धोखाधड़ी की जानकारी प्रसारित कर रहे हैं. ये अरोग्य मित्र या कुछ अन्य सेवा / लाभ इत्यादि के रूप में भर्ती प्रदान करने के लिए गोल्डन रिकॉर्ड्स / ई कार्ड को विचार या मुक्त करने के लिए जारी / मुद्रित करने के लिए काम कर रहे हैं. ये रही 37 ऐसी नकली वेबसाइटों को लिस्टः
दीपावली 7वीं पे कमीशन इन्फो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्कीम इंडियामार्ट सरकारी योजना किकली.इन आयुष्मान भारत.नेटआयुष्मानभारत मेरा पीएमजय आयुष्मान योजना आयुष्मानभारतयोजना मोदी केयर इंश्योरेंस स्कीम गैजेट्स अपडेट हिंदी चश्मा.इनसुकन्या समृद्धि अकाउंट योजना गैजेट्स अपडेट्स हिंदी अप्लाई डेस्क हिंदी गुरुकुल गवर्नमेंटयोजना.कॉम गवर्नमेंटयोजना सुकन्या अकाउंट पीएम जन धन योजना सरकारी योजनाएं नमस्ते किसान दिव्या जॉब्स सरकारी योजना मनी भास्कर योगी योजना चश्मा-गेट ऑल ट्रेंडिंग अपडेट पताशाला क्या है आयुष्मान आयुष्मान भारत पीएम जय योगी की योजना मेरा पीएम जय