सरोज खान के निधन से बेहद दुखी शाहरूख खान, पोस्ट में लिखा- मेरी पहली वास्तविक गुरु थींं
मुम्बई। बॉलीवुड में ‘मास्टरजी’ के नाम से मशहूर और ‘‘धक धक’’, ‘‘हवा हवाई’’ तथा ‘‘एक दो तीन’’ जैसी कई गानों की डांस निर्देशक रहीं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें पिछले शनिवार को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहां उनकी कोविड-19 की जांच भी की गई, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई। उनके रिश्तेदार मनीष जगवानी ने से कहा, ‘‘ देर रात करीब ढाई बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका अस्पताल में निधन हो गया।’’ उपनगरीय मलाड में एक कब्रिस्तान में शुक्रवार सुबह ही उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। उनकी बेटी सुकैना खान ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। तीन दिन बाद एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी।’’ इस बीच, बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया।
सरोज खान के निधन से पूरी सिनेमा इंडस्ट्री गम में हैं। उनके निधन पर शाहरूख खान ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा हैं। उन्हें सर्वाधिक ‘‘प्रेरक’’ व्यक्ति करार देते हुए शाहरूख खान ने कहा कि बॉलीवुड में वह उनकी ‘‘पहली वास्तविक गुरु थीं।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वह मुझे घंटों सिखाती थीं कि फिल्म में नृत्य के लिए ‘डिप’ कैसे करते हैं। मैं जितने लोगों से मिला उनमें वह काफी ख्याल रखने वालीं, प्यार करने वालीं और प्रेरक व्यक्ति थीं। आपकी याद आएगी सरोज जी। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे। मेरा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद।’