सर्वदलीय बैठक खत्म, गुलाम नबी बोले-अब बातचीत का वक्त नहीं
नई दिल्ली। पुलमावा में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहीद होने के बाद शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक संसद भवन में खत्म हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत लेफ्ट नेता डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला , एनसीपी नेता शरद पवार थे।
बैठक से पहले गुलाम नबी आजाद ने बताया कि हम सब सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं। लेकिन बैठक में क्या होने वाला है, इसकी उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। आजाद ने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद से लडऩे के लिए सरकार का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि यह बातचीत का वक्त नहीं है और ऐसा करना बेवकूफी होगी।