सात दिन के दौरे पर भारत आए जूनियर ट्रंप
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर मंगलवार सुबह भारत आ गया हैं। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के वाइस डायरेक्टर की यह पहली भारत यात्रा है। सात दिन के दौरे के दौरान ट्रंप जूनियर न केवल अपने लग्जरी रेजिडेंशल प्रॉजेक्ट ट्रंप टावर्स का प्रचार करेंगे बल्कि विदेश नीति पर भाषण भी देंगे। ट्रंप जूनियर भारतीय निवेशकों और बिजनस लीडर्स से कोलकाता, मुंबई, पुणे और गुरुग्राम में मुलाकात करेंगे।
बिजनस को बढ़ाने के अलावा ट्रंप जूनियर विदेश नीति पर भी अपने विचार रखेंगे। ट्रंप जूनियर शुक्रवार को होने वाली ग्लोबल बिजनस सम्मेलन में रीशेपिंग इंडो-पैसिफिक टाइ्स विषय पर भाषण देंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी इस सम्मेलन में भविष्य के लिए भारत की तैयारी विषय पर भाषण देंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पिछले साल नवंबर में हैदराबाद में हुए ग्लोबल ऐंट्राप्रेन्यॉरशिप समिट में शामिल हुईं थीं। इस समिट में पीएम मोदी भी मौजूद थे।