सात भारतीयों को अगवा किए जाने का मामला: सुषमा स्वराज ने अफगान सरकार से मदद मांगी
काबुल: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफगान सरकार से मदद की मांग की है. इसमें कहा गया है कि अफगानिस्तान के अशांत उत्तरी बागलान प्रांत में तालिबान ने जिन सात भारतीय इंजीनियरों को अगवा किया है उनकी रिहाई में वहां की सरकार हरसंभव मदद करे. अफगान विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार अपहृत भारतीय इंजीनियरों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी. अफगान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रब्बानी ने बातचीत में भारतीय विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि अफगान सुरक्षाबल इंजीनियरों को बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.’’आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुषमा ने अपने अफगान समकक्ष सलाहुद्दीन रब्बानी से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अगवा किए गए भारतीय इंजीनियरों के बारे में सलाहुद्दीन को भारत की चिंता से अवगत कराया. साथ ही, सुषमा ने ये आग्रह भी किया कि वो इंजीनियरों का पता लगाने और उन्हें मुक्त कराने में मदद करें.
अफगान मीडिया की खबरों के अनुसार आतंकवादियों ने इंजीनियरों का अपहरण बागलान के चश्मा-ए-शीर इलाके से किया था. आरपीजी समूह की कंपनी केईसी इंटरनेशनल में काम कर रहे ये भारतीय इंजीनियर अफगानिस्तान में एक इलेक्ट्रिसिटी सब-स्टेशन लगाने की परियोजना पर काम कर रहे थे. ‘पाजहवोक अफगान न्यूज़’ ने प्रांतीय पुलिस के प्रमुख जबीउल्ला शुजा के हवाले से कहा कि शुरुआती सूचना के अनुसार अपहृत इंजीनियर ठीक हाल में हैं.उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी उनके ठिकाने का पता लगाने और उन्हें मुक्त कराने की कोशिश कर रहे हैं. भारत युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण के कार्यों में लगा है और अफगानिस्तान को कम से कम दो अरब डॉलर की मदद दे चुका है.