सिद्धू को NSA के तहत गिरफ्तार किया जाए: सुब्रमण्यम स्वामी
नवजोत सिंह सिद्धू के खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल चावला के साथ फोटो खिंचवाने और उसके बाद उसे पहचाने जाने से इनकार करने पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा- आप कहते हैं कि मुझे खालिस्तान से कोई लेना देना नहीं है और इसकी निंदा की है. इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा की जानी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.दरअसल पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान दौरा फिर से विवादों में घिर गया है. पाकिस्तान में खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला के साथ उनकी तस्वीर सामने आने से देश में विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी समेत विपक्षी नेता सिद्धू की आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में भारत लौटते समय जब सिद्धू वाघा बॉर्डर पर पहुंचें तो पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने साफ कहा कि गोपाल चावला कौन हैं, वह नहीं जानते. बता दें कि चावला मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. हाफिज के साथ उसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है. सिद्धू ने अपनी सफाई में कहा था, पाकिस्तान में मेरे साथ करीब 5,000-10,000 तस्वीरें खींची गईं. मुझे नहीं पता कि गोपाल चावला कौन है.