सीरिया ने अगर लक्ष्मण रेखा पार की, तो इसका जवाब दिया जाएगा : फ्रांस
पेरिस: फ्रांस ने मंगलवार को कहा कि अगर यह साबित हुआ कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हाल ही में हुए संदिग्ध क्लोरीन गैस हमले के पीछे राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार जिम्मेदार है जो वह सीरिया पर पलटवार करेगा. सरकार के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवॉक्स ने यूरोप 1 रेडियो से कहा, ‘अगर लक्ष्मण रेखा पार की गई है तो इसका जवाब दिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा साझा की गई खुफिया सूचना में ‘सैद्धांतिक रूप से रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि की गई है.’फ्रांस लगातार यह चेतावनी दे रहा है कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का सबूत ‘लक्ष्मण रेखा ’ है जो सीरियाई सरकार की सेनाओं पर हमले करने के लिए फ्रांस को मजबूर करेगा.