सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, प्रवक्ता ने दी जानकारी
बेरुत। सीरिया में मौजूद अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन ने अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को स्थान और कार्यक्रम के संबंध में कोई जानकारी दिए बगैर यह सूचना दी। प्रवक्ता कर्नल सीन रेयान ने एक बयान में कहा कि सीजेटीएफ-ओआईआर ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।अपने बयान में वह अमेरिका नीत जिहाद विरोधी बल का हवाला दे रहे थे। रेयान ने कहा, ‘‘सुरक्षा चिंताओं के कारण हम स्पष्ट समय, स्थान या सैनिकों की गतिविधियों पर चर्चा नहीं करेंगे।’’सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया है कि गठबंधन सेना ने हसाकेह प्रांत की आरमिलान हवाई पट्टी में अपनी मौजूदगी कम करनी शुरू कर दी है। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद यह अमेरिकी बलों की ऐसी पहली वापसी है।’’