सुपर कप क्वालीफायर की शुरुआत 12 मार्च से, फाइनल 22 अप्रैल को

 

नई दिल्ली। पहली बार आयोजित किए जा रहे सुपर कप टूर्नामेंट के फाइनल दौर के मैच 31 मार्च से 22 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे। इससे पहले, 12 से 31 मार्च तक इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर मैचों का आयोजन होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

राजधानी दिल्ली में स्थित फुटबॉल हाउस में हुई एआईएफएफ लीग समिति की बैठक के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम का फैसला लिया गया। इसके साथ ही इस बैठक में यह भी कहा गया कि एएफसी कप आईजॉल एफसी और जेएसडब्ल्यू बेंगलुरु एफसी के प्रतिबद्धिताओं को भी ध्यान में रखेगा। एआईएफएएफ की जांच-परख के बाद कटक या फिर कोच्चि में से कहीं एक स्थान पर मैचों का आयोजन होगा।

एआईएफएफ के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने आईएएनएस से कहा, फेडरेशन कप को एक बेहतर टूर्नामेंट सुपर कप से स्थानांतरित किया जा रहा है। काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं, क्योंकि यह आई-लीग की टीमों और आईएसएल की टीमों के बीच की भिड़ंत होगी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427