सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योगी आज जाएंगे अयोध्या, साधु-संतों में खुशी की लहर
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना सुनवाई होगी। ये सुनवाई 6 अगस्त से शुरू होगी और ये उम्मीद है कि 60 जिन के अंदर इस पर सुनवाई पूरी हो जाएगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जा रहे हैं। योगी सुबह साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचेगे जहां वो मीरापुर दोआबा में उस जगह का निरीक्षण करेंगे जहां भगवान राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगवाई जानी है।
अपने अयोध्या दौरे में यूपी के सीएम दिगंबर अखाड़े में भी जाएंगे जहां वो अखाड़े के अंदर बने गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ माझा जामतारा में गुप्तार घाट पर बन रही 133 करोड़ की परियोजनाओं का जायज़ा लेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में उत्साह का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि अब जल्द ही राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि मध्यस्था पैनल समझौता नहीं करवा पाया है इसलिए अब इस केस की रोज़ाना सुनवाई होगी। इस हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि 60 दिन के अंदर सुनवाई पूरी हो जाएगी और उसके बाद फैसला आ सकता है।