सुप्रीम कोर्ट निर्भया केस में दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी मुकेश कुमार सिंह की आखिरी याचिका सुनने को सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। आपको बताते जाए कि दोषी मुकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका ठुकराने के निर्णय को चुनौती दी थी। निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उसकी याचिका पर जल्द सुनवाई हो। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश के वकील से कहा कि वह कोर्ट के सक्षम अधिकारी के समक्ष सोमवार को ही याचिका का उल्लेख करें।
आपको बताते जाए कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका खारिज होने के बाद अब फाइल दिल्ली सरकार के पास भेज दी है। मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजने के साथ उसे खारिज करने की भी सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई थी। इस पर अमल करते हुए राष्ट्रपति की ओर यह याचिका खारिज कर दी गई है।