सुप्रीम कोर्ट में जामिया यूनिवर्सिटी हिंसा पर सुनवाई शुरू, असम में हो रहे हैं हालात सामान्य
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय में आज जामिया यूनिवर्सिटी हिंसा पर सुनवाई शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी साउथ दिल्ली सुनवाई से पहले अदालत पहुंच गए हैं। सोमवार को वरिष्ठ वकीलों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, इसमें पुलिस पर जामिया छात्रों पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया था। अब इस मामले में सुनवाई होनी है।
चीफ जस्टिस एस. ए. बोबड़े ने सोमवार को टिप्पणी करते हुए कहा था कि छात्र होने से किसी तरह की हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है, जबतक हिंसा नहीं रुकेगी तबतक वह सुनवाई नहीं करेंगे।
असम में वापस हालात सामान्य हो रहे हैं…
असम के डिब्रूगढ़ में सुबह 6 से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट दे दी गई है। इससे पहले केंद्र के द्वारा असम भेजे गए अधिकारी GP सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि असम में वापस हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में आज से ही राज्य में इंटरनेट की सुविधा बहाल की जा सकती है।