सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या? सीबीआई और एम्स मिलकर खोलेंगे सबसे बड़ा राज
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में 22 सितंबर का दिन काफी अहम है। लगभग चार महीने बाद सुशांत की मौत के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा, कि आखिर सुशांत ने सुसाइड की है या उनकी हत्या हुई हैं?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं। जांच एजेंसी एम्स के डॉक्टर्स के साथ सुशांत सिंह राजपूत केस पर आज बैठक करेंगे। एम्स की एक टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की मेडिकल रिपोर्ट तैयार की है। एम्स ने सुशांत की अटॉप्सी जांच भी की है। साथ ही विसरा जांच भी हुई हैं। इन रिपोर्ट से 70 प्रतिशत तक जाना जा सकता है कि सुशांत की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है। सुशांत केस की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी इस लिए मौत के असली कारण क्या थे वो सब तो पोस्टमार्टम से भी पता चलना था लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर शुरू से ही मुंबई पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। सुशांत की मौत की जांच के दौरान मुंबई पुलिस की काफी लापरवाही भी सामने आयी हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों की मौत का किसी न किसी तरह का कोई कनेक्शन जरुर है। दिशा सालियान को भी मुंबई पुसिन ने जांच से पहले ही आत्महत्या घोषित कर दिया था। ठी उसी तरह बिना किसी जांच के पुलिस ने सुशांत की मौत को भी आत्महत्या करार दे दिया था।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को उनके बांद्रा वाले घर में मृत पाया गया था। सुशांत की मौत से 7 दिन पहले 8 जून को दिशा सालियान की भी एक बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गयी थी। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परिवारवालों ने ये भी कहा है कि रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ 15 करोड़ की फेराफेरी की हैं।
रिया चक्रवर्ती इस समय ड्रग्स लेने और बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करने के जुर्म में जेल के अंदर हैं।