सेवेरोदोनेस्क शहर के 70% हिस्से पर रूस का कब्जा
रूस-यूक्रेन युद्ध के 113वें दिन रूसी सेना को पूर्वी यूक्रेनी क्षेत्रों में बढ़त मिलती दिखाई दी. पश्चिमी देशों से आने वाली हथियारों की खेप को रूसी सैनिक बीच में ही नष्ट कर रहे हैं. इस कारण यूक्रेनी सेना के पास हथियारों की कमी आ रही है. उधर, यूक्रेनी शहर सेवेरोदोनेस्क को जाने वाले तीनों पुल नष्ट करने के चलते क्षेत्र में जीवन दूभर हो गया है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सेवेरोदोनेस्क शहर के 70 फीसदी हिस्से पर अब रूसी नियंत्रण में हैं.
रूस की सेना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. रूसी सेना की बढ़त को देखते हुए यूरोपीय देशों पर भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने का दबाव बढ़ गया है. रूसी सेना लिसिचांस्क की तरफ तेजी से बढ़ रही है जो यूक्रेन का संवेदनशील हिस्सा है. उधर, कुछ यूरोपीय नेताओं ने बातचीत का रास्ता अपनाने का सुझाव अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को दिया है.