सोनिया गांधी से मिलने के बाद दोबारा ED ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और जांच एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ जारी है.अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह करीब 11.10 बजे एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे.इससे पहले राहुल पेशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर के लिए पैदल ही निकले. उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं. साथ में कांग्रेस के कई बड़े नेता, सांसद, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता चल रहे थे. दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर राहुल और प्रियंका को पैदल ईडी दफ्तर जाने से रोक दिया. इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गाड़ी से प्रवर्तन निदेशालय के हेडक्वार्टर पहुंचे.