सोनू सूद ने 20 साल पहले पहली बार मनाया था गणेश उत्सव, बोले- गणपति बप्पा से किए सभी वादों को पूरा किया
बॉलीवुड एक्टर और प्रावासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद गणेश उत्सव (Sonu Sood Ganesh Festival) के मौके पर काफी खुश हैं. गणेश चतुर्थी सोनू के लिए साल का सबसे खास समय होता है. वह इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इस साल बप्पा ने मुझे सही काम करने के लिए आदेश दिए हैं. अगर मैं इन अस्थिर समय के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने में सक्षम हूं तो ऐसा सिर्फ गणपति बप्पा के आशीर्वाद से संभव हुआ है.’ सोनू ने ये भी कहा कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे तो उन्हें गणेश चतुर्थी और इसके सेलिब्रेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.
सोनू सूद ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में ने कहा, ‘मुझे अभी भी सभी एलिमेंट्स के साथ गणपति स्थापना (Sonu Sood Ganpati Puja) करने की वो थ्रिलिंग रात याद है. साल 2001 में मुंबई में मैंने पहली बार गणपति उत्सव मनाया. यह पहली बार था जब मैं अंधेरी स्टेशन गया और एक छोटी गणेश मूर्ति खरीदी. मैंने पूरी रात सजावट का सामान खरीदने में बिताया और अपनी पत्नी और रूम-मेट के साथ सारी तैयारी की. मैं 20 साल से गणपति बप्पा को घर ला रहा हूं. इस साल भी वह हमारे घर में आए हैं.’सोनू सूद (Sonu Sood) ने आगे कहा कि वह अपनी लाइफ में गणपति बप्पा की प्रिजेंस को महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह गणपति बप्पा का आशीर्वाद है जो मुझे मेरे जीवन और करियर के माध्यम से मार्गदर्शन कर रहा है. आज अगर मैं लोगों की मदद करने में सक्षम हूं. तो ऐसा इसलिए है क्योंकि वह चाहते हैं कि ऐसा हो. मैं भाग्य में दृढ़ विश्वास रखता हूं. मुझे नहीं लगता कि जीवन में कुछ भी रैंडम होता है. इस महामारी के दौर में मेरे यहां होने का एक कारण है. मैं क्या रहा हूं और हर तरह से मदद कर रहा हूं इसका भी एक कारण है. मैं जरूरतमंदों के दर्द को कम कर रहा हूं. ये सब गणपति बप्पा का आशीर्वाद है.’