सोने से पहले लगाएं यह नाइट क्रीम, सुबह मिलेगी निखरी त्वचा
मार्केट में नाइट क्रीम की ढेरो वैरायटी मौजूद है। कुछ ऑर्गेनिक होने का दावा करती हैं और इतनी महंगी है कि एक क्रीम की कीमत में आपके पूरे महीने के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ जाएंगे, वहीं कुछ क्रीम उतनी असरदार नहीं होती जितना की दावा किया जाता है। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि कौन सी नाइट क्रीम लगाएं ताकि सुबह आपकी त्वचा खिली-निखरी नज़र आए, तो किसी महंगे ब्रांड की तरफ देखने की बजाय घर पर ही नाइट क्रीम तैयार कर लीजिए। चलिए आपको बताते हैं घर पर नाइट क्रीम बनाने के कुछ आसान तरीके।
दूध और गुलाबजल
दूध त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के साथ ही क्लिंजिंग का भी काम करता है। ड्राई स्किन वालों के लिए दूध से बनी नाइट क्रीम बहुत फायदेमंद होती है। इससे त्वचा मुलायम और निखरी हुई बनती है। इसे बनाने के लिए 3 चम्मच फेंटी हुई मलाई में आधा चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच ग्लिसरीन डालकर अच्छी तर मिक्स करें। इस मिश्रण को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।
ऑलिव ऑयल और विनेगर
ऑलिव ऑयल भी त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद मानी जाती है। इससे बनी नाइट क्रीम आपकी स्किन को सॉफ्ट और यंग बनाए रखती है। ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम बनाने के लिए आधा कप ऑलिव ऑयल में 1/4 कप विनेगर और 1/4 कप पानी मिलाएं। इस क्रीम से रोज़ाना सोने से पहले चेहरे पर मसाज करें। इससे त्वचा मुलायम और जवां बनती है।
सेब और ऑलिव ऑयल
संवेदनशील त्वचा के लिए एप्पल नाइट क्रीम बहुत फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए 1 सेब को कद्दूकस कर लें और इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। रात को सोने से पहले रोज़ना यह क्रीम लगाने से चेहरे पर निखार आता है।
बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल
एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर इसे रोज़ाना चेहरे पर लगाएं। सोने से पहले हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें, इससे झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा मुलायम बनती हैं।
एप्पल और गुलाबजल
निखरी त्वचा के लिए यह नाइट क्रीम बहुत उपयोगी है। इसे बनाने के लिए एक सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें और इसमें आधा कल ऑलिव ऑयल मिलाकर मिक्सर में पीस ले। इस मिश्रण में एक चौथाई कप गुलाबजल मिलकर थोड़ा गर्म करें ताकि सभी चीज़ें अच्छी तरह मिक्स हो जाए। इसे ज़्यादा देर नहीं पकाना है। फिर आंच से उतारकर ठंडा कर लें और बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर मसाज करें इससे लगाने से स्किन टोन होती है और रंग निखरता है।