स्कॉिर्पियन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी INS VELA हुई लॉन्च, पहले से ज्यादा होगी भारतीय नेवी की ताकत
नई दिल्ली: देश की चौथी स्कॉिर्पियन पनडुब्बी INS VELA को सोमवार को मुंबई के मजगांव डॉक लिमिटेड में ट्रायल के लिए लॉन्च कर दिया गया। माना जा रहा है कि इस पनडुब्बी के आने से देश की नौसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा। आपको बता दें कि भारत कुल 6 स्कॉिर्पियन पनडुब्बियों को पानी में उतारने वाला है जिनमें से ‘वेला’ चौथी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य दो पनडुब्बियां, INS वागीर और INS वागशीर पर भी काम अडवांस स्टेज में पहुंच चुका है और वे भी जल्द ही समंदर की गहराइयां नापने के लिए पानी में उतरेंगी।आपको बता दें कि स्कॉिर्पियन पनडुब्बियों का प्रॉजेक्ट मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप (पूर्व में DCNS) के सहयोग से चलाया जा रहा है। नौसेना को इस सीरीज की पहली पनडुब्बी लंबे इंतजार के बाद पिछले साल दिसंबर में मिली थी। स्कॉिर्पियन सीरीज की पहली पनडुब्बी का नाम INS कलवरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, INS खंडेरी और INS करंज के अगले महीने नौसेना में शामिल होने की खबर है।