स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप
अमेठी। उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर देशभर की नजर लगी हुई है। इस सीट पर कुल 27 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन यहां पर मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के मध्य है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार चौथी बार इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। इससे पहले वह लगातार तीन बार यहां से सांसद रह चुके हैं।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग करने का अरोप जड दिया है। ईरानी ने एक वीडियो ट्वीट शेयर किया जिसमें राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं। स्मृति ईरानी ने बताया कि चुनाव आयोग और प्रशासन को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले मतदान के दौरान केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेठी के अस्पताल में जहां राहुल गांधी ट्रस्टी हैं वहां पर एक बीमार शख्स को इलाज नहीं मिला क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था।