स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ ईशान खट्टर की ‘पिप्पा’ का टीजर, देशभक्ति से लबरेज है ये फिल्म
रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म ‘पिप्पा’, जो राजा कृष्ण मेनन के जरिए निर्देशित 1971 के युद्ध पर आधारित एक एपिक वॉर एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान जैसे सितारे नजर आएंगे. ‘उरी’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसे शानदार देशभक्त और प्रतिष्ठित फिल्मों के बाद, ‘पिप्पा’ अब युद्ध की एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखी गई.
2 दिसंबर 2022 को होगी ये फिल्म रिलीज
आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स के जरिए निर्मित ‘पिप्पा’ अब 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इस फिल्म के रिलीज की घोषणा 2 दिसंबर से एक हफ्ते पहले की गई थी.
‘द बर्निंग चाफीज’ पर आधारित है ये फिल्म
‘पिप्पा’ ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता जरिए लिखित ‘द बर्निंग चाफीज’ पर आधारित है. राजा कृष्ण मेनन के जरिए निर्देशित ये वॉर टैंक फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध को पर्दे पर दिखाएगी जिसकी वजह से बांग्लादेश को आजादी मिली और दुनिया के नक्शे पर उसका जन्म हुआ. ईशान खट्टर युवा ब्रिगेडियर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने 45 कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के हिस्से के रूप में पूर्वी युद्धस्थल पर युद्ध लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
राजा कृष्ण मेनन ने इस फिल्म को लेकर कहा कि, “अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर, हम आप सभी के साथ ‘पिप्पा’ का एक टीजर शेयर करने को बहुत उत्साहित हैं. ये उस फिल्म की एक छोटी सी झलक है जिस पर हम काम कर रहे हैं और इसे अच्छी तरह ऑडियंस तक पहुंचा रहे हैं. हम 2 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में आप सभी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”
1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है ये फिल्म
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म के बारे में कहा कि, “हम अपने युद्ध नायकों और भारत के कई रणनीतिक कदमों की कहानियां बताना शुरू कर रहे हैं- युद्ध और शांति में हमारी आजादी के पिछले 75 वर्षों में, जिन्होंने हमें अब एक विश्व शक्ति बना दिया है. आधुनिक इतिहास में सबसे बड़े शरणार्थी प्रवासों में से एक की पृष्ठभूमि के सामने 1971 में स्थापित ‘पिप्पा’ एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए और हम इस एपिक फिल्म के पैमाने को जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. 2 दिसंबर 2022 को दुनिया भर के दर्शकों के लिए इसे रिलीज किया जाएगा.
निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा कि, “बांग्लादेश मुक्ति युद्ध को अक्सर इतिहास में एकमात्र ‘न्यायसंगत युद्ध’ के रूप में घोषित किया जाता है क्योंकि ये जिन्दगियां बचाने और एक दूसरे राष्ट्र को मुक्त करने के लिए लड़ा गया था. एक भारतीय परिवार की अविश्वसनीय जर्नी के जरिए दर्शकों को बांग्लादेश के जन्म की इस प्रेरक कहानी को सामने लाकर हमें बहुत गर्व महसूस होता है. राजा के सक्षम निर्देशन के तहत, ए.आर. रहमान जैसे एक लीजेंड कलाकार और क्रू मेंबर्स के साथ, ‘पिप्पा’ 2 दिसंबर 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी.”