स्वीडन पीएम ने मोदी का किया गर्मजोशी से स्वागत, द्विपक्षीय समझौतों पर चर्चा
स्टॉकहोम। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों की विदेश यात्रा के पहले पडाव में सोमवार देर रात स्वीडन पहुंचे। स्टॉकहोम अरलांडा एयरपोर्ट पर स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफवेन पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे। स्वीडन पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, स्टॉकहोम पहुंच गया। एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए स्वीडिश प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा पर व्यापार और निवेश सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर देंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज स्वीडन के राजा कार्ल 16वें गुस्ताफ से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के बीच करीब 1:30 बजे (स्वीडन स्थानीय समय) प्रेस कांफ्रेंस के बाद द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी स्वीडन के प्रधानमंत्री लॉफवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं।