हंगामे के कारण राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित, लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी जारी
शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आज छठा दिन है. कार्यवाही के शुरू होने से पहले दिल्ली में भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. उनके अलावा गृह मंत्री, पार्टी अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. आज सदन में नागालैंड के मुद्दे पर हंगामा तय माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. राहुल गांधी सदन में किसानों की शहादत पर मुआवजे की मांग करेंगे. साथ ही वो सरकार के सामने मृत किसानों की सूची रखेंगे. वहीं, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी संसदों से सदन में मौजूद रहने को कहा है.