हंगामे पर EC ने राज्य सरकार से तलब की रिपोर्ट, दिलीप घोष ने कहा-‘मुझे मारने की रची गई थी साजिश’

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर (Bhawanipur) उपचुनाव को लेकर यहां के जदूबाबु बाजार के पास बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्य सरकार (State Government) से रिपोर्ट तलब की है, जबकि इस हमले में कथित रूप से बीजेपी के युवा मोर्चा के दक्षिण कोलकाता के अध्यक्ष मुंकुद झा घायल होने और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) पर हमले को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधा. दिलीप घोष ने उन्हें मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

बता दें कि भवानीपुर सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर आज अंतिम प्रचार का दिन है. प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी (BJP) ने यहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को रोकने के लिए अपने 80 नेताओं को मैदान में उतारा था, लेकिन भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है.बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “इस राज्य में आम आदमी का जीवन कितना सुरक्षित है, जिस तरह से माननीय के खास इलाके भवानीपुर में एक जन प्रतिनिधि पर हमला किया गया? आज भवानीपुर के जादूबाबु बाजार क्षेत्र पर तृणमूल के गुंडों द्वारा सुनियोजित हमला, मुझे मारने की साजिश, सत्ताधारी दल के जघन्य, भयावह स्वरूप को उजागर करती है. क्या इसके बाद स्वस्थ चुनाव की उम्मीद की जा सकती है?” दूसरी ओर, बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल सहित अन्य नेताओं ने एसएसकेएम अस्पताल जाकर घायल बीजेपी कार्यकर्ता से मुलाकात की.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427