हड़ताली डॉक्टर मीडिया के सामने ममता बनर्जी से बात करने के लिए तैयार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हमले के विरोध में हड़ताल कर रहे डॉक्टर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मीडिया की मौजूदगी में बात करने के लिए तैयार हो गए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है।
इस कारण पूरे देश में चिकित्सकीय व्यवस्थाएं लडख़ड़़ा गई हैं। जानकारी के अनुसार 10 जून को नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की।
इस पर डॉक्टरों ने परिजनों के माफी न मांगने तक प्रमाणपत्र नहीं देने की बात कही। इस मामले में फिर हिंसा भडक़ गई, कुछ देर बाद हथियारों के साथ भीड़ ने हॉस्टल में हमला कर दिया। इसमें दो जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए जबकि कई औरों को भी चोटें आईं।