हमारी पार्टी किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली-नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कहा है कि हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा किसी के कहने पर समाप्त नहीं होने वाली है। दरअसल, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी, हमारी विचारधारा, ये किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली, ये किसी के कहने से कमजोर नहीं होने वाली क्योंकि ऐसे दिग्गजों ने इसकी नींव रखी है जो विचार पर अडिग रहे हैं, चलते रहे हैं। नड्डा ने कहा कि खुराना जी ने कभी नहीं सोचा था कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारे हाथ मेट्रोपोलिटन की सीटें कुछ आ जाती थीं तो हम बड़े खुश हो जाते थे, अपनी पीठ थपथपाते थे, लगे रहते थे, जूझते रहते थे, लड़ते रहते थे, कांग्रेस की बखियां उधेड़ते रहते थे, कुछ पाने को नहीं था।भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि आप याद कीजिए, खुराना जी उन लोगों में से थे, जिन्होंने आपातकाल में पूरे 19 महीने गुजारे, आज की पीढ़ी भूल गई होगी कि आपातकाल था क्या? आपातकाल में लाखों लोग मीसा गए, उसमें हजारो लोग हमारी विचारधारा से थे। उन्होने कहा कि खुराना जी की दो बातें काफी महत्वपूर्ण थीं, संघर्ष भी था और समाधान भी था, कई लोग नेता होते हैं वो संघर्ष करते हैं, लेकिन समाधान नहीं देते, खुराना जी संघर्ष भी करते थे, समाधान भी देते थे। उन्होंने कहा कि खुराना जी कभी भी कुर्सी से नहीं जुड़े, वह विचार से जुड़े और मुद्दों से जुड़े, कुर्सी बस एक माध्यम था। तो वह हमेशा मुद्दो के साथ थे इसलिए वह अपने आप में शख़्सियत थे।आपको बता दें कि मदन लाल खुराना भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 90 के दशक में वह दिल्ली भाजपा के चेहरा हुआ करते थे। कार्यकर्ताओं के बीच मदन लाल खुराना को दिल्ली का शेर कहा जाता था। मदन लाल खुराना संघ परिवार से जुड़े हुए थे। वह 1965 से 1967 तक जन संघ के महासचिव भी रहे थे। पाकिस्तान के फैसलाबाद में जन्मे मदन लाल खुराना ने विभाजन के बाद भारत में रहना सही समझा। मदन लाल खुराना 2 दिसंबर 1953 से 26 फरवरी 1956 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे। मदन लाल खुराना राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं। 27 अक्टूबर 2018 को उनका निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427