हम अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे : हसन रूहानी
ईरान ने कहा है कि वह अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेगा. खबरों के मुताबिक वहां के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा, ‘मजबूरी में हम अमेरिका के साथ बातचीत शुरू नहीं करेंगे.’ उनका आगे कहना था था, ‘हमारा दुश्मन बख़ूबी जानता है कि दबाव की उसकी रणनीति अप्रभावी हो चुकी है. बिना ईरान की मदद से संवेदनशील इलाके मध्य-पूर्व में शांति और स्थिरता संभव नहीं है.’
डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद से ही ईरान के साथ रुख कड़ा कर रखा है. हाल में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत और ईरान के इस पर पलटवार के साथ इन दोनों देशों के संबंधों में तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिका के कड़े आर्थिक प्रतिबंधों से ईरान की अर्थव्यवस्था की हालत पहले से ही बहुत खराब है. प्रतिबंधों के कारण वह अपना तेल नहीं बेच पा रहा. इसके बावजूद ईरान अमेरिका से नए परमाणु समझौते को लगातार खारिज कर रहा है. उसकी मांग है कि पहले वह 2015 का वह परमाणु समझौता बहाल हो जो उसने अमेरिका और कुछ अन्य विश्वशक्तियों के साथ किया था. उसने आर्थिक पाबंदियां हटाने की भी मांग की है.