हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं-रक्षा मंत्री राजनाथ
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ ने नई शिक्षा नीति 2020′ पर आयोजित एक वेबिनार में कहा, हमारे देश में युवाओं की एक बड़ी संख्या है। हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं। युवा हमारी वह ताकत हैं, जिनकी मदद से हम बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
भारतीय इतिहास में यह पहली नीति (नई शिक्षा नीति 2020) है, जिसके निर्माण में देश के 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लाक और 676 जिलों की भागीदारी रही है। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा और स्थानीय भाषा को महत्व दिया गया है। हमारी मातृभाषा हमारे ‘मन’ और ‘मान’ की भाषा होती है। यह न केवल हमारी अभिव्यक्ति का, बल्कि सीखने का भी सबसे सरल और समर्थ माध्यम होती है।