हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान पर लगी पाबंदी! कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में जाने पर लगाया बैन; उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड़ (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में स्थानीय जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति स्नान (Makar Sankranti Bath) पर पाबंदी लगा दी है. जहां सोमवार देर शाम जारी किए गए आदेश में DM विनय शंकर पांडे ने निर्देश देते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन लोकल और बाहरी किसी भी व्यक्ति को गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान किसी भी हाल में गंगा स्नान की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी.

दरअसल, प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर और हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 14 जनवरी मकर संक्राति स्नान को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस दौरान पर्व स्नान पर जिले और दूसरे प्रदेशों से आने वाले भक्तों को किसी भी हालत में गंगा के घाटों पर स्नान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही हरकी पैड़ी इलाके में भक्तों और और स्थानीय लोगों का एंट्री पर बैन लगा रहेगा.

मकर संक्रांति के गंगा स्नान पर लगी रोक

हरकी पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

वहीं, हरकी पैड़ी क्षेत्र इलाके में भक्तों और लोकल लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान दूसरे जिले और प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु को किसी भी हालत में परमिशन नहीं दी जाएगी. इस संदर्भ में DM विनय शंकर पांडेय ने बताया कि इसका उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस मामले में उन्होंने अपने अधीनस्थों अधिकारियों को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1292 नए मामले आए सामने

बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 5 मरीज की मौत हुई है. इस दौरान कुल मृतकों की संख्या 7429 हो गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण दर 07.57 प्रतिशत हो गई है, जबकि 294 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. ऐसे में 5009 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है. वहीं, सोमवार को प्रदेश में पिछले 1 दिन में 1292 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.

इस दौरान प्रदेश में कुल 332949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में रिकवरी दर 94.54 प्रतिशत दर्ज की गई. जबकि देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 441 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, नैनीताल में 220, हरिद्वार में 254, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 36, ऊधमसिंह नगर में 193, चंपावत में 07, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 09, बागेश्वर में 07, पौड़ी में 56, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427