हरियाणा: अवैध खनन रोकने गए DSP को डंपर से कुचला

हरियाणा के नूंह में डीएसपी की हत्या कर दी गई . ताजा जानकारी के मुताबिक आरोप है कि अवैध खनन माफिया के लोगों ने डीएसपी सुरेन्द्र विश्नोई को डंपर से कुचल दिया . DSP की मौके पर ही मौत हो गई. पचगांव की पहाड़ियों में डीएसपी का शव बरामद किया गया है. तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे.घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ आरोपियों की जानकारी है वहीं कुछ का पता लगाया जा रहा है.शुरूआती जानकारी के मुताबिक 6-7 खनन माफिया उस वक्त वहां मौजूद थे. वहीं DSP के साथ 3-4 पुलिस कर्मी बताए जा रहे हैं. मामले में हरियाणा सरकार ने पूरी जानकारी तलब की है. गृह मंत्री अनिल विज ने भी जांच के आदेश दिए हैं. नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने कार्रवाई के सख्त आदेश दिए है, जितनी फोर्स लगानी पड़ी, हम लगाएंगे. विज ने कहा कि आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो भी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.हरियाणा के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संदीप खिरवार का कहना है, ‘हमें दोपहर 12 बजे के करीब सूचना मिली थी. इस मामले में हम बहुत सख्त ऐक्शन लेंगे. दोषियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. कानून में जनता का विश्वास और बढ़ाएंगे. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस ने ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा कि डीएसपी ताओरू सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी. हरियाणा पुलिस ने वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427