हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एयर टैक्सी सेवा लॉन्च की
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत चंडीगढ़ और हिसार के बीच चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई टैक्सी सेवा शुरू की। इस अवसर पर, खट्टर ने पहले यात्री को एक बोर्डिग पास सौंपा। उन्होंने हवाई पट्टी का भी दौरा किया, जहां उन्हें विमान के बारे में अवगत कराया गया।
कंपनी, एयर टैक्सी एविएशन ने चार सीटों वाला विमान तैयार किया है, जो तीन यात्रियों को ले जा सकता है।
चंडीगढ़ से हिसार की दूरी 45 मिनट में तय की जाएगी।
कंपनी ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए 1,755 रुपये का बहुत किफायती किराया तय किया है। निजी बुकिंग के लिए, किराया अलग होगा।
हिसार और चंडीगढ़ के बीच अपने निर्धारित समय पर एक दैनिक उड़ान होगी, भले ही केवल एक यात्री ने टिकट बुक किया हो।